मोतिहारी : कनछेदवा में एगारह सौ कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा, जयकारों से गूंजा पूरा समावेश



मोतिहारी।हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत कनछेदवा पंचायत के श्रीराम जानकी फिरंगी बाबा मठ परिसर में दस दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की शुरूआत बुधवार को कलश यात्रा से हुई। इसको लेकर 11 सौ कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। इससे पहले  आचार्य राकेश मणि तिरपाठि  ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा की शुरुआत की। यात्रा कनछेदवा पंचायत के फिरंगी बाबा मठ परिसर से दुदही, कनछेदवा मौजे, हरसिद्धि बाबु टोला, माई स्थान अहिरटोली, पकड़िया होते हुए हरसिद्धि बलुआ घाट तक पहुंची। वहीं नदी से जल भर कर शोभा यात्रा यज्ञ स्थल तक लौटी। बैंड बाजा व आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया। कई जगहों पर सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया था। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को लोगों ने शर्बत व फलहार का सेवन कराया। इस दौरान भावी विस प्रत्यासी मनोज पासवान महायज्ञ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, रबिश सिंह, बसंत ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, महेश कुमार, अजय सिंह, अमित कुमार, चन्दकिशोर ठाकुर, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र कुँवर, द्वारिका सिंह, शशिभूषण सिंह, डब्लू पांडेय, नन्दकिशोर ठाकुर, आसुतोष ठाकुर, अनिल सिंह, चंदन सिंह, रंजन सिंह, ललन ठाकुर, अरविन्द ठाकुर, नागेंद्र सिंह, बिटू सिंह, उज्वल कुमार उर्फ आलोक कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

  

Related Articles

Post a comment