

मोतिहारी:कर्मचारियों और कातिब संघ के सहयोग से प्रत्येक बर्ष के भाती धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:-- छौडा़दानों अवर निबंधन कार्यालय के प्रांगण में यहाँ के कर्मचारियों और कातिब संघ के सहयोग से हर वर्ष धार्मिक अनुष्ठान आयोजन किया जाता है। इस वर्ष श्री शुभ अष्टयाम का आयोजन किया गया है अष्टयाम के चौके पर बैठे है निबंधन कार्यालय के रजिस्टार नवनीत कुमार साथ में इनके माता - पिता। इस अष्टयाम में बागहा से आए महिला मंडली ने अपने स्वर और विभिन्न कला कृतियों से सज्जीत होकर चार-चाँद लगा दी है मौके पर उपस्थित कातिब संघ छौडा़दानों, पारस नाथ प्रसाद, देवचन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार प्रसाद व छौडा़दानों के सभी ग्रामवासियों का काफी सहयोग मिल रहा है |

Post a comment