मोतिहारी:सरकारी सेवक शिवशंकर राव सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हुए सभी चहेते उन्हें भावभीनी विदाई दी...



 मोतिहारी:--छौडादानों प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में अट्ठाइस वर्षों से सेवा देने वाले सेवक शिवशंकर राव अट्ठाइस फरवरी को सेवानिवृत्त हो गये। इसकी सूचना सुबह सोशल मीडिया से मिलते ही शिक्षक समाज में सन्नाटा हो गया और सभी चाहने वाले ने सम्मान समारोह व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी-अपनी श्रद्धा और सम्मान के साथ उनकी विदाई व उनके भविष्य की कुशल मंगल की कमाना की। सम्मान समारोह का आयोजन बीआरसी के सभागार में की गई।  छात्रों द्वारा स्वागत गीत के साथ समारोह का शुभारंभ किया। बीईओ ब्रजकिशोर सिंह द्वारा अपने कर्मी को अंग वस्त्र व अन्य उपहार से सम्मानित किया। कई वक्ताओं ने श्री राव के कार्यकाल को याद किय। इस दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड कोषाध्यक्ष माधव कुमार और शंभू ठाकुर ने बताया कि हर सेवक सेवानिवृत्त होते हैं उसमें भी कुछ वैसे भी सेवक होते हैं जिसके कृति हर किसी के मन मस्तिष्क पर स्मृति की छाप छोड़ देती है। शिक्षक की सुख दुःख व कार्य क्षेत्र मे जिस तरह से सहयोग करते थे शायद ही वैसे कर्मी मिलते है। पद की गरिमा का सम्मान उसके कद व्यवहार विचार से उसकी विदाई बेला व सामाजिकता से दिखती है जो आज पहली बार ऐसी विदाई देख रहें हैं। भव्य और मान सम्मान में आंसू भी अमृत की तरह है। प्रधान सेवक हो या समान्य सेवक उनकी यश और कृति का महत्त्व हमेशा यादें बनी रहती हैं। एक गीत हैं वन टू का फोर् ..फोर टू का वन।गीत के सभी अंकों में हैं रमते राव जी। राव मे राय है उनकी राय ही राव ही पहचान है। अपनी कार्यकुशलता व व्यवहार से शिक्षक समाज ने विदाई समारोह से नंबर वन और एतिहासिक दिन बनाते हुए भावभीनी विदाई की। वही शिक्षक ज्योति राम तिलक चंदन से अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में शिक्षिका उपहार सम्मान से सम्मानित किया। प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने पुष्प माला अंग वस्त्र आदि से आच्छादित किया। शंभू ठाकुर ने अपने प्रिय साथी से गले लगकर इस विदाई पल से भावुक हुए। सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक कृष्ण नंदन प्रसाद ने उन्हें याद किया चौबीस घंटों सेवा देने वाले रावजी की कमी की ..कुछ शब्द नहीं...उनकी कुशल मंगल जीवन की कमाना किया। विदाई बेला में याद करने के लिए लम्बी लिस्ट है और विचार व्यक्त करने वाले जगह नहीं इसके लिए क्षमा ....भावभीनी विदाई समारोह के दौरान प्रधानाचार्य सुनील कुमार, रवि प्रकाश,मुकेश कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद, मीरा कुमारी,इंदु कुमारी,अंजली कुमारी निर्माला कुमारी, आभा कुमारी,ललित किशोर प्रसाद,महेश प्रसाद,रमेश कुमार,सुरेंद्र सहनी,रूपेश कुमार, मुकेश कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सर्राफ, प्रखंड ज़द यु अध्यक्ष ,मनीष कुमार हरेंद्र पासवान, प्रेम चंद्र पासवान,फारूक दिन अंसारी, राजेश रंजन प्रसाद, गोरेलाल प्रसाद यादव, दिपेंद्र कुमार,अनिल कुमार,जाकी अहमद,राजन कुमार, उमेश कुमार, रामनाथ प्रसाद, मनोज कुमार रजक विरेन्द्र शर्मा,लालमोहन बैठा,रविरंजन कुमार,संजय कुमार, आदि शिक्षक शिक्षिका भावभीनी विदाई के साथ सुखमय जीवन की कमाना किए ।

  

Related Articles

Post a comment