मोतिहारी:मंगल मिलन केंद्रों पर हवनयज्ञ कर विश्व में सुख शांति समृद्धि कि मंगलकामना की गई



मोतिहारी:--हिंदू नववर्ष मंगलमय हो के उदघोष के साथ हिंदू नवजागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नव संवत्सर बिक्रम संवत् 2080 का स्वागत किया। इस अवसर पर मंच ने मोतिहारी नगर के नरसिंह बाबा मंदिर, धर्म समाज मनोकामना मंदिर, मठिया शिव मंदिर, चीनी मिल हनुमान मंदिर सहित जिला के करीब पचास मंगल मिलन केंद्रों पर हवनयज्ञ कर विश्व में सुख शांति समृद्धि कि मंगलकामना की। इस अवसर पर जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने जिला वासियों को नववर्ष कि शुभकामना देते हुए कहा कि यह संवत्सर सनातन है जिसे हम सृष्टि संवत्,युगाब्द,शक एवं बिक्रम संवत् आदि के नाम से जानते हैं। यह कालगणणा ब्रह्माण्ड के सुर्य सहित सभी ग्रह उपग्रह के भौगोलिक गतिविधियों पर आधारित है। सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिक अपने सभी अंतरिक्ष कार्यक्रम इसी कालगणणा के आधार पर बनाते हैं साथ हीं पुरा ज्योतिष विज्ञान इसी कालगणणा पर आधारित है,हम सभी भारतीय को इस पर गर्व होना चाहिए। मुख्य कार्यकारी दिनेश ने कहा कि सनातन संवत् जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है यह तिथि सनातन संस्कृति में विशिष्ट स्थान रखता है ब्रह्मा जी ने इसी तिथि से सृष्टि कि रचना कि थी साथ हीं प्रभु श्रीराम जी का राज्याभिषेक, धर्मराज युधिष्ठिर का राजतिलक भी इसी तिथि को हुआ था। हमारे सभी पर्व त्यौहार एवं मांगलिक कार्य इसी संवत् से होते हैं। हिंदू नवजागरण मंच कि स्थापना जो एक विशेष कार्य के लिए हुआ है इसी तिथि को हुआ है इस नववर्ष के दिन मंच के कार्यकर्ता हवनयज्ञ में आहुति देकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेते हैं। विभिन्न मंगल मिलन केंद्रों पर मुरारी शरण पांडे,संजय कुमार तिवारी, राजेश्वर प्रसाद सिंह, राममनोहर,अमित कुमार, आंनद केशरी, ओमप्रकाश सिंह,रुमीत रौशन, शैलेन्द्र कुमार तिवारी,राजनारायण तिवारी,पं अरविंद मिश्रा, दीपक चौधरी,रुद्रेंद्र झा,हरी सिंह,केदार प्रसाद, बिनोद चौधरी, शिवशंकर प्रसाद,विनीत कुमार, प्रमोद पटेल, नागेन्द्र प्रसाद, भोलानाथ सिंह, नवल किशोर राय, कामेश्वर पड़ित , विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment