मोतिहारी:सैकड़ों स्कूली बच्चों के बीच प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके बताया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड में बिहार सरकार के द्वारा 15 से 21 जनवरी तक भुकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी क्रम में सभी विद्यालयों एवं पंचायतों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके की जानकारी देने को लेकर बेतिया की ग्लोबल परियोजना भारत बीडीएसएस संस्था की टीम प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय माली और मंसिघा पहुंची। जहां विद्यालय में उपस्थित सैकड़ों बच्चों के बीच टीम ने प्राकृतिक आपदा जैसे भुकंप,महामारी,बाढ,तुफान इत्यादि से बचाव के तरीके बताए।टीम के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों को आपदा जैसी स्थिति का मॉक ड्रिल कराकर बताया।टीम ने बताया कि संकटकाल की स्थितियों में घबडाए नही, धी रज रखे और आपसी सहयोग से जान माल की रक्षा करने का प्रयास करें।इसके लिए गांव मे कमिटी बनाकर बैठक करें।जिसमें मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से गांव के अन्य लोगो को इसकी जानकारी से अवगत कराए।साथ ही संकट उत्पन्न होने के स्थिति में नजदीक के सरकारी कार्यालयों और आपदा प्रबंधन विभाग के टोल फ्री नंबर पर सुचना दें।टीम ने बताया कि आपदाएं अलग-अलग होती हैं।अगर भुकंप आता है तो कम से कम समय में घर से बाहर निकल जाए। अगर नही निकल पाते है तो घर के कोने में चले जाएं।घर से बाहर निकल बस्ती से बाहर खाली मैदान या ऊंचे जगह पर जाना चाहिए। बाढ़ की स्थिति में एक- दुसरे के सहयोग से ऊंचे या अन्य सुरक्षित जगहो पर चले जाएं। डुबते हुए व्यक्ति को बांस ,रस्सी या एक दुसरे का हांथ पकड़ कर डुबने वाले को बचाना चाहिए। महामारी की स्थिति में प्रभावित लोगों को तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाना चाहिए और इसकी सूचना गांव की आशा,उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को यथा शीघ्र सुचना देना चाहिए।टीम में आए संस्था के कोरडीनेटर अमित डेनिस,सुमित जेम्स और रवि कामले ने उपस्थित छात्रों एवं ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार यादव,वरीय शिक्षक प्रभुनाथ प्रसाद, अमरुल्लाह अंसारी,प्रमोद कुमार,भूषण सहनी,पूनम देवी,अजय कुमार,माला कुमारी और चंद्र प्रकाश नारायण उपस्थित थे।
Post a comment