

मोतिहारी : ठंड से बचने के लिए गरीब और मजदूर के लिए आग जलाकर उन्हें ठंड से राहत दिया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jan-2023
- Views
मोतिहारी।भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष एवं ग्रेपलिंग कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार जायसवाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब के बीच लकड़ी को जलाकर गरीबों और मजदूर को ठंड कम करने का प्रयास किया और उन्होंने कहा पर्यावरण को संरक्षण रखने के लिए हमें पेड़ लगाना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रह सके आज पूरे देश मे बढ़ती जलवायु परिवर्तन को देखते हुए।हमें ज्यादा ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रह सके। आज हमारे बीच हमारे समाज के लिए काम जो काम किया है।ओ बहुत ही बेमिसाल है जोकि समाज कल्याण के लिए बहुत अच्छा कार्य है और विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि गरीब और मजदूर हमारे लिए किसी भी मौसम में हमारे साथ किसी भी कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं ।गरीब मजदूर हमरे समाज के महत्वपूर्ण है।और हमें गरीब और मजदूर को एक साथ लेकर चलना चाहीय।हमें उनसे भेद भाव नहीं करना चाहिए । आगे भी इस कार्य को किया जाएगा पर्यावरण संरक्षण के लिए विनोद कुमार जायसवाल सभी से आग्रह किया कि सभी पेड़ लगावे और पृथ्वी को हरा भरा रखें तभी जाकर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और शहर प्रदूषण मुक्त होगा ।इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद,मोहन प्रसाद,बिट्टू प्रसाद,गोपाल प्रसाद,भगवान प्रसाद,और लोग उपस्थित रहे ।

Post a comment