

मोतिहारी:स्वच्छ्ता शुल्क अभियान की बैठक,प्रत्येक परिवार से 30 रुपया प्रति माह लिया जाएगा
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड के फुलवरिया पंचायत भवन में स्वच्छ्ता शुल्क अभियान की सदस्यता एक बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ तेजप्रताप त्यागी ने की।बैठक में बीडीओ श्री त्यागी ने बताया कि लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत पंचायत के सभी तेरह वार्डो में ठोस व तरल-कचरा का उठाव का उठाव कराना है।यह काम नियमित रूप से स्वछता कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है।जिसके बदले स्वच्छताकर्मी को काम के बदले प्रत्येक माह मजदूरी दी जाती है।मजदूर को प्रति माह दी जाने वाली मजदूरी की राशि की व्यवस्था के लिए यह निर्णय लिया गया है कि स्वछता कार्य के लिए प्रत्येक परिवार से 30 रुपया प्रति माह लिया जाएगा।जिसे स्वछताकर्मी को काम के बदले मजदूरी के रूप में दी जाएगी।जिससे साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से होता रहे।इसको लेकर चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद कुशवाहा,सरपंच,सहित कई लोगों ने सदस्यता रसीद कटा कर अभियान की शुरुआत की। बैठक में मुखिया अवधेश प्रसाद कुशवाहा,उप मुखिया पंकज जयसवाल,पंचायत सचिव,पर्यवेक्षक कमलदेव प्रसाद,रौशन कुमार,शैलेश कुशवाहा,अजय कुमार,रघुवीर मांझी,सोनेलाल राम,शिव साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Post a comment