मोतिहारी:परीक्षा केंद्र पर जैमर की मदद से मोबाइल नेटवर्क ठप रहा
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित प्रतियोगिता परीक्षा राजपत्रित स्तरीय पीटी परीक्षा रविवार को सुगौली के दो केन्द्रों नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पंडित दीनदयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई।जिसमें दोनो केन्द्रों पर कुल 1044 अभ्यार्थी शामिल होने वाले थे। जिसमें से दोनो केंद्रों पर 464 अनुपस्थित रहे।राजकीय नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के केंद्र अधीक्षक सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविजय यादव के हवाले से सहायक परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार भारती ने बताया कि इस केंद्र पर 552 में 240 अनुपस्थित रहे।वही पंडित दीनदयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाध्यापक शमिमुल हक ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 492 अभ्यर्थियों में 224 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वीक्षक के रुप में विद्यालय के शिक्षक और जिला के एन आई से आए शिक्षक सहित कुल 24 वीक्षक उपस्थित रहे।यह परीक्षा 12 से 2 बजे तक ली गई। इसके पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विद्यालय के मेन गेट पर 9:30 बजे से 11:00 बजे तक अभ्यर्थियों की पूरी तरह जांच की गई।उनका मोबाइल,घड़ी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गेट पर रखवा लिए गये और प्रवेश करने दिया गया।11:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश पर बिल्कुल रोक लगाकर गेट पर ताला जड़ दिया गया।परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाकर मोबाइल नेटवर्क को रोक दिया गया था।सभी परीक्षा रुम में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दीवाल घड़ी लगवा दी गई थी।परीक्षा संपादित कराने को लेकर विद्यालय के स्थानीय शिक्षकों के साथ जिला से आएं वीक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी। मजिस्ट्रेट के रूप में स्थानीय बीडीओ तेज प्रताप त्यागी और रक्सौल बीडीओ संदीप सौरभ मुस्तैद रहे।थाना के एसआई रामजी सिंह और एसआई दिलीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया।
Post a comment