

मोतिहारी:नवनियुक्त पंचायती राज पदाधिकारी सात निश्चय योजना को प्राथमिकता दे करेंगे कार्य
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर नाजिश परवीन ने सुगौली प्रखण्ड में शनिवार को अपना योगदान दिया। योगदान देने के बाद नवनियुक्त बीपीआरओ ने बताया कि मैं अपने कार्यों में प्राथामिकता देते हुए सात निश्चय योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में जिन पंचायतों में काम अधुरा है या काम रुका है उसको प्राथमिकता के तौर पर पुरा किया जायेगा।साथ हीं उन्होंने पंचायत सचिवों से आवंटित पंचायतों की समस्यायों से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की।और उन्हें पुरा कराने का निर्देश दिया।साथ हीं योगदान के बाद बीपीआरओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी और अंचलाधिकारी धमेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ बैठक की।

Post a comment