मोतिहारी:एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों ने किया तुगलकी फरमान का विरोध, तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी


मोतिहारी:--हरसिद्धि प्रखंड के एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों ने एरियर रोकने व वेतन कटौती के मुद्दे पर एक बैठक कनछेदवा चौक स्थित माई स्थान परिसर में शनिवार को आयोजित की। बैठक का नेतृत्व अशोक श्रीवास्तव, जौवाद आलम, अखिलेश कुमार, रणविजय कुमार व दिनेश प्रसाद ने किया। उन्होंने उपस्थित दर्जनों शिक्षकों के साथ विचार विमर्श किया। बताया कि बीईओ पत्र निकालकर 31 मार्च तक एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों का कागजात फिर से मांग रहे हैं। लेकिन कोई भी शिक्षक दोबारा फिक्सेशन के लिए कागजात जमा नहीं करेगा। मानव संसाधन विभाग के आदेश पर सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों ने सत्र 2017-19 में एनआईओएस से सेवाकालीन विभागीय प्रशिक्षण लिया। उनके साथ ओडीएल वालों ने भी प्रशिक्षण लिया। फरवरी में अंतिम परीक्षा हुई। लेकिन एनआईओएस ने परीक्षाफल में 31 मार्च नहीं लिखकर 22 मई कर दिया। बिहार के शिक्षा विभाग ने इसी आधार पर वेतन फिक्सेशन कर दिया। अब कोर्ट के एक आदेश की बिना सही व्याख्या किए शिक्षकों का एरियर व वेतन रोका जा रहा है। परीक्षाफल प्रकाशन में देरी का खामियाजा शिक्षक क्यों भुगते। इस संबंध में राज्य या जिले से कोई स्पष्ट पत्र भी नहीं निकला है। लेकिन शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना देने का काम किया जा रहा है। सभी ने विभाग के इस तुगलकी फरमान का विरोध किया। और एकमुश्त से सहमति बनाई कि डीपीओ साहब सोमवार से मधुबनी व सारण की तरह पत्र निकालकर होली से पहले एरियर का भुगतान कराएं। अन्यथा जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी कर धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गौरीशंकर प्रसाद, रवि पासवान, उषा कुमारी, रुन्नु कुमारी, सरिता कुमारी, आस मोहम्मद, अनवर आलम, मुर्तुजा अली, राजकुमार भार्गव, दिलीप कुमार, कर्पूरी ठाकुर, वीरेन्द्र प्रसाद, फिरोज आलम, रत्नेश कुमार, शकील राज, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment