मोतिहारी:होली एवं शब ए बारात को लेकर तुरकौलिया थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक आयोजित



मोतिहारी:--तुरकौलिया थाना परिसर में होली एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।उक्त बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। उक्त बैठक प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के अध्यक्षता में की गई।उन्होंने उपस्थित सभी समुदाय के लोगो एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा की त्यौहार आपसी मिल्लत एवं भाई चारे के साथ मनाए।वही थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि होलिका दहन के समय अग्नि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।होलिका दहन से पूर्व अग्निशमन केंद्रों से अग्नि सुरक्षा परामर्श अवश्य ले। होलिका दहन खुली जगह एवं सुरक्षित स्थान पर करे।होलिका दहन करते समय सिंथेटिक कपड़े नही पहने।होलिका दहन के आस पास पांच ड्राम पानी भरकर अवश्य रखे। सहित इत्यादि सुझाव दिया। उन्होंने कहा की त्यौहार के समय डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने एवं अश्लील गाना बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों में कहा की सभी संप्रदाय के लोग एकजुट होकर पर्व मनाते हैं।इसके लिए यहां के तमाम संप्रदाय के लोग धन्यवाद के पात्र हैं।बीडीओ रमेंद्र कुमार ने कहा कि सिर्फ त्योहार में बच्चों पर निगरानी करनी होगी ताकि हाई स्पीड बाइक ना चलाएं तथा बाइक सवार हेलमेट का उपयोग जरूर करें।त्योहार के समय पुलिस तथा प्रशासन की गस्ती सड़कों पर रहेगी।किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं।अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखें और प्रशासन को इसकी सूचना दें।अफवाह फलने वालो पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। त्यौहार को त्यौहार की तरह ही मनाएं।बैठक के समापन में सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।मौके मुखिया रामजन्म पासवान,रमेश सहनी,चंद्रिका राम,पूर्व मुखिया बेबी आलम,हेमंत किशोर वर्मा,मनोज,कुमार,अवध किशोर सहित अन्य गणमान मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment