.jpg)

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली मोटरसाईकिल लूट कांड के दो अपराधी को किया गया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2023
- Views
मोतिहारी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के
निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, मोतिहारी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई
करते हुए मुफ्फसिल थानांतर्गत सेमरा पुल के पास हुए मोटरसाईकिल लूट कांड में संलिप्त दो
अपराधियों को कटहा लोकनाथपुर से गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों
अपराधी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की
गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही है।
→ गिरफ्तारी :-
1. विकास कुमार, थाना- मुफ्फसिल, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।
2. रंजीत कुमार, थाना- मुफ्फसिल, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ।
अपराधिक इतिहास :-
* मुफ्फसिल थाना कांड सं0-615 / 23 ( आर्म्स एक्ट)
→ वांछित :-
* मुफ्फसिल थाना कांड सं0-596 /23 ( मोटरसाईकिल लूट)
छापामारी दल :-
1. श्री राज, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर मोतिहारी।
2. पु०अ०नि० पंकज कुमार, प्रभारी, मुफ्फसिल थाना।
3. परि0पु0अ0नि0 सौरभ कुमार, मुफ्फसिल थाना।
4. सशस्त्र बल, पिपरा थाना ।

Post a comment