मोतिहारी:सुगौली थाना में जनता दरबार लगा फरियादियों का निपटारा किया गया विवाद



मोतिहारी:--सुगौली थाना में नियमित कार्यक्रम के तहत लगे जनता दरबार में आये चार मामलों की सुनवाई की गई।चारों मामलों की सुनवाई करते हुए सभी का निष्पादन कर दिया गया।सुनवाई के बाद अंचलाधिकारी धमेंद्र प्रसाद गुप्ता और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुनवाई के दौरान आए मामलो में थाना क्षेत्र के सुगांवडीह निवासी मो सतार मियां और इब्राहिम मियां,छंगराहा निवासी लालमहमद मियां और रामायण सहनी,चिलझपटी के बैद्यनाथ सहनी और अवधकिशोर और रंजीत यादव और अवधकिशोर सिंह के बीच के जमीनी विवाद की सुनवाई की गई।सुनवाई के दौरान इन चारों मामलो का निष्पादन कर दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि मामलों की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बातों को सुना गया,उनके दस्तावेजों की जांच की गई। और अंत मे समस्या का समाधान करा दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment