मोतिहारी:आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया




मोतिहारी:--सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शुभम कुमार के द्वारा बुधवार को दक्षिणी मनसिंघा के खोड़ा एसएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया।जिला से प्राप्त मोबाइल को सीएचसी प्रभारी द्वारा वितरण के दौरान आशा कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बताया गया है कि जिले से प्राप्त 181 मोबाइल में 172 मोबाइल आशा कार्यकर्ता को और 9 मोबाइल आशा फैसलेटर को दिया गया है।जिला से दस प्रतिशत मोबाइल कम मिला है,जिन आशा कार्यकर्ता का काम सन्तोषजनक था। उनके बीच मोबाइल का वितरण किया गया।मिलने वाले इस लाभ से 13 आशा कार्यकर्ता वंचित हैं।आपको बताते चले कि गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को तेजी से मुहैया कराने की दिशा में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया।स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन दवा का उठाव और वितरण के साथ सरकार के अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने में कारगर साबित होगा।चिकित्सा प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता गांव स्तर पर जुड़ी हुई है।सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं में आशा कार्यकर्ताओं का अहम रोल होता है।स्मार्टफोन के माध्यम से प्रखण्ड के प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपातकालीन परिस्थिति की सूचना तुरंत प्रखंड मुख्यालय को प्राप्त हो सकेगी।गांव टोला स्तर से स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े प्राप्त करना और उनका विश्लेषण करना सुलभ होगा।साथ ही आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि का भी ऑनलाइन भुगतान करने में आ रही रुकावटें दूर हो सकेंगी।आशा कार्यकर्ता गांव स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डिपो होल्डर के रूप में कार्य करती है।आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी अश्विन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।ऐसे में आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया है।जिससे प्रत्येक गांव,टोला को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़े रहने की दिशा में सुविधा मिलेगी।चिकित्सा प्रभारी डॉ शुभम कुमार एवं बीसीएम नितेश गिरी ने रितु राज,मीना देवी,मीरा देवी,प्रमिला देवी,सुनीता कुमारी,कुसुम देवी सहित 72 आशा कार्यकर्ताओं के बीच मोबाइल का वितरण किया गया।मोबाइल वितरण के दौरान बीसीएम नितेश गिरी,आशा फैसलेटर मुन्नी खातून,नूर जहाँ खातून,आदि उपस्थित थे

  

Related Articles

Post a comment