

मोतिहारी:आइएएस बनना चाहती है सोनाली,व शिवानी
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र में इंटर की परीक्षा में क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाकर अपने माता पिता व अपने गुरुजनों के नाम के साथ जिले के नाम को रौशन किया है।
नवलकिशोर वर्णवाल व अंजनी वर्णवाल की पुत्री जिया वर्णवाल ने 408 अंक लाकर अपने माता पिता सहित जिले के नाम को रौशन किया है। वह आगे आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती है।और अपने सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजन सोनू सर को देना चाहती है. वही वीरछपरा गांव के जितेंद्र गिरी व पुष्पा देवी की पुत्री रितु कुमारी ने 412 अंक प्राप्त किया है। जबकि बलथरवा गांव के स्व हरेंद्र शर्मा एवं अनिता देवी की पुत्री सोनाली कुमारी ने परीक्षा में 410 अंक लाई है, इसके अलावे मठबनावरी के अमेरिका राम की पुत्री पुष्पा कुमारी ने 404 अंक लाई है। वही सेमरा बेलवतिया गांव के उमेश गिरी का पुत्र प्रिंस कुमार ने 427 अंक व पीपराकोठी के मिंटू जायसवाल व बबिता देवी की पुत्री शिवानी कुमारी ने 410 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया है। इसके इस सफलता से खुशी का माहौल है।

Post a comment