क्विज प्रतियोगिता सह विशाल मोटिवेशनल कार्यशाला का हुआ आयोजन।


मोतिहारी:--अंबेडकर जन कल्याण संस्थान द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय ढेकहां पूर्वी चंपारण के प्रांगण में बच्चों में शैक्षणिक विकास हेतु क्विज प्रतियोगिता सह विशाल मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए और उन में सफल टॉप 30 प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जाने-माने मोटिवेर इं० मुन्ना कुमार अपने मोटिवेशनल अंदाज से बच्चों को सफलता प्राप्त करने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।लक्ष्य को निर्धारित कर सही दिशा में पढ़ाई करने से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।  विदित हो कि अंबेडकर जन कल्याण संस्थान लगातार बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु अपने कार्य में अग्रसर है जिसके कार्यशैली को लोगों  द्वारा भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव आजाद सर, बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरेंद्र किशोर यादव, शिक्षक श्री श्यामाकांत पाण्डेय,  व्यवस्थापक गौतम कु० यादव, डॉ कामेश्वर प्र० 'आम्बेडकरवादी',  कवि सत्यदेव प्रसाद, श्री शिवशंकर यादव, रंजन कु० दास व मो० जफिर आलम आदि वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचारों से सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने संविधान के महत्त्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना की। सम्मानित होने वाले बच्चों में कुमारी अंशु यादव,अवनिशा कुमारी,करिमा कुमारी, सहित अन्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मौके पर डॉ चन्द्रेश्वर यादव ,मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, राजु कुशवाहा,सत्रुध्न कुमार,जितन पासवान, दिपक कुशवाहा , रविन्द्र प्रसाद, आकाश कु० सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चें एवं अभिभावक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस महान ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्थान की ओर से सभी सदस्यों का  और उपस्थित अतिथियों अभिभावकों एवं बच्चों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

  

Related Articles

Post a comment