सी बी सत्यम कॉन्सेप्ट क्लासेस के छात्रों ने लहराया परचम , 12 वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में संस्थान के सभी बच्चे सफल

पूर्णिया से चंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट 

सी बी सत्यम कॉन्सेप्ट क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर लहराया परचम.... 12 वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में संस्थान के सभी बच्चे हुए सफल.... 5 बच्चों ने 85% + अंक प्राप्त किया और 10 बच्चों ने 80% + अंक प्राप्त किया..... इसके अलावा बाकि बहुत सारे बच्चों का परिणाम 70% और 60% से ज्यादा रहा.... यहां के डायरेक्टर और केमिस्ट्री टीचर सत्यम सर का कहना है की संस्थान को जो टैग मिला है रिजल्ट किंग का... यहां के बच्चों ने हर साल के तरह इस साल भी रिजल्ट किंग के टैग को बरकरार रखा.... और उन्होंने इसके लिए सभी छात्र - छात्राओं को तहे दिल से ध्यनवाद भी दिया.... वही इस संस्थान की बायोलॉजी टीचर और सत्यम सर की धर्म पत्नी पूजा मैम ने भी सभी बच्चों को संस्थान का नाम बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना भी दी और उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग का नाम और काम बस क्वालिटी एजुकेशन पर निर्भर है.... सिर्फ दिखावटी बातों पर नहीं.... आप का पूर्णिया आने का सपना एक शानदार रिजल्ट के साथ बना रहता है... मैं उन सभी पेरेंट्स और स्टूडेंट की आभारी हूं...... जिन्होंने हमें इस लायक समझा और हम पे विश्वास किया.... वही सत्यम सर बताते है की हमारे नोट्स और स्टडी मैटेरियल का ही कमाल है की पिछले 5 - 6 साल से लगातार संस्थान के बच्चे अच्छे अंक लाकर सफल हो रहे है..... पूरे सीमांचल क्षेत्र से बच्चे यहां पढ़ने आते है.... सत्यम सर बताते है की अररिया... कटिहार... सौपाल... छातापुर... फॉरबिसगंज... किशनगंज... बहादुरगंज तक के बच्चों और टीचर ने उन्हें नोट्स के लिए धन्यवाद कहा.... वही पूजा मैम ने अभी 12वीं में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक जानकारी भी साझा की.... उन्होंने बताया है कि उनके यूट्यूब चैनल पे ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव लाइव क्लासेस जल्दी ही शुरू हो रही है....................

  

Related Articles

Post a comment