मोतिहारी : एसपी ने पकड़ीदयाल अनुमंडल अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों के साथ की समीक्षात्मक बैठक


मोतिहारी:--एस पी कांतेश कुमार मिश्र मधुबन थाने में पहुंचकर पकड़ीदयाल अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए ।उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया।इस दौरान एसपी श्री मिश्र ने बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के साथ-साथ ऐसे अपराधी जो राज्य के बाहर हैं उन्हें एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जाएगी। पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी से लेकर होली तक पुलिस के कार्य कार्य शैली के संबंध में खास चर्चा की गई है। मौके पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, फेनहारा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment