मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने 2 थानाध्यक्षों का निलंबन एवं अन्य 2 पर स्पष्टीकरण।।


मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष द्वारा आज आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार,अवर निरीक्षक एवं कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजीव सिंह, अवर निरीक्षक को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गयी है।आदापुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कांड के त्रुटिपूर्ण अनुसंधान के आरोप में कार्रवाई की गई है। साथ ही, कल्याणपुर थानाध्यक्ष द्वारा आम जनता की शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करते हुए जिला पुलिस की छवि धूमिल करने के कारण कार्रवाई की गई है।इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक द्वारा पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना के आरोप में विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक को माननीय न्यायालय में ससमय आरोप पत्र न दाखिल करने के आरोप के विरुद्ध स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।।

  

Related Articles

Post a comment