

मोतिहारी:अत्याधुनिक मशीनयुक्त डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--शहर के NH 28 कोलुआड़वा देवरहा बाबा चौक स्थित अंबर नर्सिंग होम डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन सह पूजा अर्चना के सात की गई। जिले के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अतुल कुमार और डेंटल क्लिनिक संचालक डा.आदित्य के पिता अजय कुमार एवं माता अनीता देवी ने क्लीनिक का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया।डेंटल क्लीनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्लीनिक आंतरिक संसाधनों से पूरी तरह से लैस है। यहां के अत्याधुनिक संसाधनों को देखकर ऐसा लगता है कि अन्य जिलों के अपेक्षा बेहतर व्यवस्था संसाधनयुक्त हॉस्पिटल बनाया गया है। दांत संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सीय सेवा मिल सकेगी। वहीं मुंशी सिंह महाविद्यालय के क्लर्क रमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दांत की देखरेख हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। लोगों की खूबसूरती और पर्सनाल्टी दातों से ही झलकती है।इस लिए दांतों को साफ रखना और बीमारियों से बचाना जरूरी है। इस संस्थान के लोग धन्यवाद के पात्र है कि आज इन्होंने इसकी शुरूआत की है।मोतिहारी के सुप्रसिद्ध डा.अतुल कुमार ने कहा कि इस संस्थान को खोलने से पहले पूरे मोतिहारी में सर्वे कराया गया। जिसमें यह पाया गया कि मात्र 18 से 19 प्रतिशत लोग ही डेंटल के बारे में जागरूक है।जो दांतों में होने वाली बीमारियों के प्रति जानकारी रखते है।ऐसे में हमारा यह प्रयास होगा की लोगों के बीच डेंटल जागरूकता चलाये। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को डेंटल के बारे में बताया जायेगा। ताकि दांतों में होने वाली बीमारियों के प्रति लोग जागरूक हो सकें। इस संस्थान में अत्याधुनिक मशीनों और दांतों के विशेषज्ञों द्वारा आने वाले मरीजों का इलाज किया जायेगा। इस मौके पर संस्थान के चिकित्सक डा.आदित्य के साथ अलावे प्रीति कुमारी, संजय श्रीवास्तव, डाक्टर आरती आलोक वर्मा के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a comment