मोतिहारी:सुगौली पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया




मोतिहारी:--सुगौली थाना की पुलिस टीम ने अभियान चला कर क्षेत्र के कैथवलिया से केस के फरार चल रहे तीन वारंटी सुग्रीव राय,मोहन राय,मंगल राय को पुलिस टीम ने उनके घर से गिरफ्तार किया है।वहीं शराब के पुराने केस में फरार चल रहे तीन नामजद को पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है।छापेमारी टीम में एसआई रामगुलाम यादव,एएसआई साधु शरण सिंह,एसआई अनुज कुमार सिंह,एएसआई रामजी राम पुलिस बल के साथ शामिल रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फरार वारंटी अपने घर आकर छूपा हुआ है। जिसको लेकर  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गोड़ीगावां में छापेमारी कर शराब मामले के आरोपित रामचन्द्र मांझी,बबलु यादव,डंक नाथ सहनी को धर दबोचा।इस बाबत थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि हमारे टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा।फरार और नामजद वारंटियों को किसी भी परिस्थिति में बक्सा नही जाएगा। पकड़े गए लोगों को कागजी प्रक्रिया पुरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

  

Related Articles

Post a comment