मोतिहारी:प्राथमिक शिक्षा निर्देशक का पत्र जलाकर शिक्षकों ने किया विरोध।

एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों की हक मारी बंद करें सरकार।




मोतिहारी:--तुरकौलिया प्रखंड के शिक्षकों ने BRC तुरकौलिया में रविवार को प्राथमिक शिक्षा निर्देशक के पत्र को जलाकर विरोध दर्ज किया।


वहीं पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करें सरकार,फूट डालो राज करो यह नीति सरकार की सोची समझी साजिश है। पूरे बिहार के शिक्षक एकजुट हो गए हैं उन्होंने कहा 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर एनआईओएस के शिक्षक को किस आधार पर नवनियुक्त शिक्षक कि श्रेणी में रखा जा रहा है एवं वेतन कटौती की बात हो रही है। यह सरासर नाइंसाफी है।


 सभी एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार से मांग किया कि 31 मार्च 2019 से हमें प्रशिक्षित शिक्षक मानते हुए सरकार पत्र जारी करें।

मौके पर प्रखंड सचिव उमेश पंडित, संगठन सचिव साबिर अहमद अंसारी, संयुक्त सचिव रागीब इकबाल, शिक्षक रूपलाल राम  अनवर आलम, प्रमोद कुमार, परवेज अहमद, अबुल कलाम, विनय कुमार आदि थे।

  

Related Articles

Post a comment