मोतिहारी:बिहार विभूति सीताराम सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई




मोतिहारी:--पुर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड क्षेत्र में बिहार विभूति सीताराम से की 10 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक ग्राम बंजरिया स्थित प्रेरणा स्थल पर मनाई गई ।सुबह हमसे ही उक्त स्थल पर गणमान्य व्यक्तियों, राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, उनके अनुयायियों, सुहृदों,  व पदाधिकारियों का आना जाना आरंभ हो गया। प्रमुख सड़कों के अगल-बगल उनके चित्र टंगे दिखे तथा सड़कों पर जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए थे ।पंडित नवलेश तिवारी द्वारा वैदिक शांति पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना और निशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई ।सर्व धर्म प्रार्थना में हिंदू, इस्लाम ,सिक्ख और इसाई यों के धर्मगुरुओं द्वारा सीताराम बाबू के अमरत्व हेतु प्रार्थना की गई ।सीताराम बाबू के तीनों पुत्र पूर्व सहकारिता मंत्री विधायक राणा रणधीर सिंह, द्वितीय पुत्र राणा रणवीर सिंह एवं तृतीय पुत्र राणा रणजीत सिंह सहित , पूर्व विधायक लक्ष्मी यादव, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक लाल बाबू गुप्ता, प्रखंड प्रमुख महेश पासवान, अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद, मनोज जायसवाल, मुखिया अशोक कुमार सिंह, विजय साह सहित सैकड़ों व्यक्तियों ने सीताराम बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। म०बहारुद्दीन ने शेरो शायरी ,कविता एवं प्रेरक कहानियों द्वारा बखूबी प्रार्थना सभा का संचालन किया।

  

Related Articles

Post a comment