

मोतिहारी : दवा व्यवसाइयों ने पुराने टीम पर ही जताया भरोसा
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Mar-2023
- Views
करीम बने अध्यक्ष , ध्रुव देव सिंह सचिव
मोतिहारी।शहर के वाईएस वाटिका में पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एंड ड्रग्गीस्ट एसोसिएशन का आम सभा सह चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। पूरे गहमागहमी के बीच लगभग 90 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसकी मतगणना देर रात तक चली। व्यवसाइयों ने पुरानी टीम पर ही भरोसा जताते हुए अपना मत दिया । मतगणना के उपरांत पटना बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के चुनाव पर्यवेक्षको ने चुनाव परिणाम घोषित किया । जिसमें अध्यक्ष पद पर अशफाक करीम, सचिव पद पर ध्रुवदेव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह एवं विकास कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पद पर अजय कुमार शर्मा एवं मुकेश कुमार गुप्ता एवं संगठन सचिव पद पर सुनील कुमार साहू भारी मतों से विजई घोषित किए गए। बताया गया है कि विजयी सभी प्रत्याशी एक ही पैनल के थे। दूसरे पैनल का एक प्रत्याशी भी चुनाव नही जीत पाए। इस दौरान प्रशासनिक सचिव पद पर रविशंकर प्रसाद एवं मृत्युंजय कुमार को मनोनीत किया गया। इस मौके पर चुनाव पदाधिकारी जिला चंद्र किशोर मिश्र, कुमोद कुमार शर्मा, रंजन कुमार गुप्ता ,श्रीनिवास मिश्रा मौजूद रहे। जिले के कोने कोने से दवा व्यवसाई चुनाव स्थल पर आकर मताधिकार का प्रयोग किए । कुल 1016 में 897 मत का पड़ना बता रहा है कि पूरे दमखम के साथ दवा दुकानदारों ने इस मतदान में अपनी भागीदारी की। प्रशासन के स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध था। वही मजिस्ट्रेट सीओ सदर मोतिहरी बनाये गए थे।

Post a comment