मोतिहारी:पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ



मोतिहारी:--नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के तत्वधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन मोतिहारी में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में युवा 20,G 20 में भारत की अध्यक्षता ,अंतराष्ट्रीय मिलेटस वर्ष विषय पर विद्वानों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद मोतिहारी लोकसभा सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा एवम विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य एम एस कॉलेज डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा,उपमहापौर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद ,साधनसेवी के रूप में उपस्थित डॉक्टर अमित कुमार प्रोफेसर एम एस कॉलेज,डॉक्टर प्रज्ञा प्रियदर्शनी पंडा, जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार,रानू कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया,जिसमे जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, स्वरूप देशभ्रतार द्वारा मुख्य अतिथि सांसद मोतिहारी राधामोहन सिंह को पौधा एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया।इसके बाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण स्वरूप देशभ्रतार द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत विषय प्रवेश कराया गया।इसके बाद सभी अतिथियों का उद्बोधन हुआ और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि सांसद द्वारा युवाओं को भारत के विकास की और अग्रसर होने की बात कही और वैश्विक पटल पर भारत की कामयाबी के बारे में अवगत कराया।  इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा युवा समितियों के युवाओं को 8 स्पोर्ट्स मैटेरियल कीट का भी वितरण किया गया ।सर्व प्रथम  G 20 में भारत की अध्यक्षता और भविष्य में उससे होने वाले फायदे इस विषय पर डॉक्टर अमित कुमार विभाग प्रमुख राजनीति शास्त्र,द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया।इसके बाद युवा 20 एवम मिशन लाइफ  विषय पर साधनसेवी मुन्ना कुमार जी द्वारा संबोधन किया गया।इसके बाद अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के बारे में साधनसेवी प्रज्ञा प्रियदर्शनी पंडा द्वारा युवाओं को मिलेटस के महत्व आदि के बारे में बताया।कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम युवाओं का भाषण एवम प्रतिस्पर्धा का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया ।जिसमे अनेक प्रतिभागियों ने जी 20,युवा 20 विषय पर अपने मत रखे अतिथि देवो भव कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में अमित कुमार सातंकर प्रो एसएनएस कॉलेज, प्रो अरविंद कुमार नोडल अधिकारी एन एस एस ,एल एन डी कॉलेज, पूर्व स्वयंसेवक संजय कुमार,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रदीप कुमार,रंजीत कुमार, गोल्डन कुमार मिश्रा,प्रियेश गौतम,अभिषेक आर्यन,उमेश कुमार,रवि कुमार बैठा,सोनू कुमार,ऋषभ राज,राकेश कुमार,दीपक कुमार,सुजीत कुमार,बिपीन कुमार ,बिक्की कुमार,जय कुमार एवम अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment