मोतिहारी:दीप प्रज्ज्वलित कर सप्तदिवसीय विशेष शिविर-सह-बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया



मोतिहारी: शहर स्थित एलएनडी काॅलेज में बुधवार को प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.सुबोध कुमार व एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार सहित सभी शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सप्तदिवसीय विशेष शिविर-सह-बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया। एनएसएस स्वयंसेवी मनोज,शुभांगी एवं काजल के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रगान वंदना एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवकों ने अतिथियों व पत्रकारों को गमले में फूल का जीवंत पौधा प्रदान करते हुए स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर के स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य का चयन कर उस पर सदैव केंद्रित रहते हुए सतत् परिश्रम से सफलता आपकी कदम चुनेगी। उन्होंने एनएसएस गतिविधियों के कारण महाविद्यालय की बढ़ रही प्रतिष्ठा के लिए एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार को साधुवाद दिया।


इतिहास विभागाध्यक्ष डा.सुबोध कुमार ने विभिन्न विरासतों से समृद्ध व परिपूर्ण बिहार के ऐतिहासिक विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में बिहारवासी अपने आचरण से बिहार प्रांत के प्रति नकारात्मक अवधारणा को बदल सकते हैं।


सप्तदिवसीय विशेष शिविर का नेतृत्व व निर्देशन कर रहे एनएसएस पीओ सहायकाचार्य अरविंद कुमार ने विषय प्रवर्तन कराकर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि काॅलेज की एनएसएस यूनिट ने मजुंराहा ग्राम को गोद लेकर सामाजिक जागरूकता के संदेश प्रसारित करने का संकल्प लिया है। इस गांव में एनएसएस यूनिट द्वारा 23 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक दिन दो बौद्धिक सत्र व अलग-अलग कार्यक्रम संचालित होंगे। 23 मार्च को प्रथम सत्र में एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार व स्वयंसेवियों के मध्य पोषण पखवाड़े पर इंटरैक्टिव सेशन तथा द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयंसेवी मजुराहां ग्रामीणों के बीच पोषण पखवाड़े के तहत श्रीअन्न जागरूकता अभियान संचालित करेंगे।हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ.राधेश्याम ने बिहार के गौरव व अस्मिता से परिपूर्ण स्वरचित सस्वर गीत गाकर समां बांध दिया।


प्राचार्य ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के रेड क्रॉस ब्लड बैंक द्वारा काॅलेज के रक्तदाता शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रदत्त रक्तदान प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। ज्ञात हो कि 4 मार्च को स्थानीय रेड क्रॉस ब्लड बैंक में एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. राधेश्याम, आदर्श, रवि, शशिरंजन व सिपाही ने स्वैच्छिक रक्तदान किया था।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सप्तदिवसीय विशेष शिविर को मजुराहां के लिए रवाना किया। कार्यक्रम को अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट दुर्गेशमणि तिवारी, भौतिकी विभागाध्यक्ष डाॅ.पिनाकी लाहा, बरसर डाॅ.सर्वेश दुबे, भूगोल विभागाध्यक्ष सहायकाचार्य राकेश रंजन कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डाॅ.जौवाद हुसैन व स्वयंसेवियों की ओर से कमलेश, सीमा व विशाल ने भी संबोधित किया।


मंच का सफल संचालन एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार ने किया। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वयंसेवियों को गोद लिए गांव मजुराहां की गलियों में महाविद्यालय की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए शिविर संचालन का निर्देश दिया। मौके पर चंद्रभूषण, प्रिंस, हिमांशु, आदर्श, राकेश कु.शर्मा , शिवसूजन, अंशिका अनुरंजिनी, सलोनी वत्स, पूजा, कविता, सुफिया अंजुम, श्वेता, सुप्रिया, प्रतिमा, धृति, स्वर्णा, सुचित्रा, शाईस्ता प्रवीण सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment