मोतिहारी:दो घर से तीन परिवार का लाखो का सामान ले गए चोर
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Mar-2023
- Views
जांच में पहुँची पुलिस ने पड़ोसी व घरवालो से की पूछताछ
मोतिहारी:--कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार जिन घरों में चोरी हुआ है उसमे गया सिंह और रामबिहारी सिंह का नाम शामिल हैं। घर में ताला लगाकर कर गया सिंह कलकत्ता और रामबिहारी सिंह मोतिहारी रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर दोनो घरों में चोरी को अंजाम दिया।घर में रखे कीमती कपड़ा,बर्तन,कुछ जरूरी कागजात सहित कई बहुमूल्य सामान उड़ा लिए। गया सिंह सिंह का पट्टीदार राम नारायण सिंह ने बताया कि उनके लड़के का शादी 7 दिसम्बर को हुआ था। शादी में उपहार स्वरूप जो समान मिला था उसमे से अधिकांश समान अपने घर में जगह कम पड़ने के कारण गया सिंह के घर में रख दिए थे । उसे भी चोरो द्वारा चुरा लिया गया है।सूचना पर एसआई जितेंद्र कुमार व एसआई राजीव कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर दर्जनों टूटे हुए ताले बरामद किए है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना स्थल की जांच करने के साथ ही लोगो से पूछताछ की है ।
Post a comment