

मोतिहारी:सुगौली की एमजेके यूथ क्लब की ओर से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुई तीन युवती
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली की तीन लड़कियां धनही के एमजेके यूथ क्लब की ओर से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुई,बिहार दिवस 2023 के अवसर पर मोतिहारी में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन का आगाज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बैलून छोड़ कर किया और झंडी दिखाकर दौड़ टीम को रवाना किया। दौड़ टीम में सैकड़ों प्रतिभागी गांधी मैदान से दौड़ लगाते हुए बलुआ गोलंबर पुल के नीचे से होते हुए चांदमारी चौक पहुंचे। जहां चांदमारी गोलंबर से पुनः वापस पांच किलोमीटर की दौड़ पूरा करते हुए गांधी मैदान पहुंचे। बालिकाओं के इस मैराथन दौड़ में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्तर पर सुगौली की तीन लड़कियों ने सफलता पाई। सफल होने वालों में सुगौली की आशा कुमारी पिता होरिल यादव, कुंती कुमारी पिता किशोरी सहनी और सुनैना कुमारी पिता रंजीत सहनी है।तीनों लड़कियां धनही के एमजेके यूथ क्लब की ओर से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। इनके प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने पर जिलाधिकारी ने इन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।इन बालिकाओं के इस जिला स्तरीय मैराथन दौड़ की सफलता पर सुगौली के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।यहां बता दें कि जिला स्तर पर होने वाली दौड़,खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं में सुगौली के लड़के और लड़कियां अक्सर टॉप पर आते रहे हैं।

Post a comment