मोतिहारी:जाति आधारित गणना के लिए पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों का प्रशिक्षण आरंभ किया गया





मोतिहारी:--पीपराकोठी मॉडल स्कूल के सभागार में मंगलवार को जाति आधारित गणना के लिए पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों का प्रशिक्षण आरंभ किया गया। अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ निरंजन कुमार मिश्रा, बीईओ आशा कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण दो समूह में अगले छह जनवरी तक चलेगा और सात जनवरी से 21 जनवरी तक घर घर जाकर प्रगणक द्वारा मकान सूचीकरण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य को संपन्न कराने के लिए 158 प्रगणक व 28 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रथम समूह बीआरसी में चल रहा है जिसमें मास्टर ट्रेनर शशिरंजन पटेल व अरविंद मिश्रा प्रशिक्षण दे रहे हैं जबकि मॉडल स्कूल में चतर्भुज बैठा तथा मो जहांगीर मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बमौके पर मुख्य रूप से मनोज ठाकुर, विनय कुमार पांडेय, मो फरियाद अली, मणिभूषण श्रीवास्तव, शिवशंकर कुमार, राजेश कुमार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment