मोतिहारी : एससीईआरटी,पटना कार्यशाला के लिए पूर्वी चंपारण जिओए के पताही के दो शिक्षक का हुआ चयन


मोतिहारी.....सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र(CCRT) नई दिल्ली द्वारा आयोजित 16 मार्च को एससीईआरटी,पटना मे आयोजित होने वाली एकदिवसीय कार्यशाला मे भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिला से पताही प्रखंड के दो शिक्षक मृत्युंजय कुमार ठाकुर एनपीएस खुटौना यादव टोला एवं विनोद कुमार एनपीएस बेलहीराम पूर्वी का हुआ चयन।चंपारण के तमाम शिक्षकों के लिए गर्व की बात।




दोनो चयनित शिक्षकों ने इसका सारा श्रेय बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार को दिया है।



मृत्युंजय ठाकुर एवं विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार के सभी सदस्य बिहार के सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदलने की ओर लगातार निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं और वो भी बिना किसी सरकारी सहायता के टीचर्स ऑफ बिहार के कारण ही आज बिहार के सरकारी स्कूल दिन प्रतिदिन एक नए बदलाव की ओर नजर आ रहा हैं और आगे भी बेहतर ही नजर आएगा।दोनो चयनित शिक्षकों को ज़िला के सभी शिक्षकों की ओर से बहुत बधाईयां मिल रही है।

  

Related Articles

Post a comment