मोतिहारी:चकिया पीपरा जीवधारा रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य प्रगति पर




मोतिहारी:--चकिया रेलवे ट्रेन के परिचालन को गति देने के लिए तत्पर है। चकिया पीपरा जीवधारा रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के प्रमुख विधुत इंजीनियर रंजन श्रीवास्तव के स्टेशन पर पहुचने पर रेलवे निर्माण से जुड़े अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने चकिया पीपरा जीवधारा रेल खंड पर 23 किलोमीटर तक हुए विधुतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आगामी 29 मार्च को संरक्षा आयुक्त की ओर से संरक्षा मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद चकिया पीपरा जीवधारा रेल खंड के दूसरे रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उपरोक्त रेल खंड पर ओएचई का सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विधुत कार्य का निरीक्षण किया गया। इस कार्य को जगदीश सिंह इंटरप्राइजेज द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य विधुत इंजीनियर निर्माण प्रसेनजीत चक्रवर्ती, मुख्य विधुत सामान्य इंजीनियर रविश कुमार, उप मुख्य विधुत इंजीनियर निर्माण अमित कुमार, सहायक विधुत इंजीनियर जक्की अनवर, सी से ई विधुत निर्माण वायुनंदन मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक खुर्शीद इकबाल, सी से ई राजेश कुमार राज, सी से ई पंकज कुमार  सी से ई मुख्तार अंसारी सहित अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment