सांसद अजय निषाद ने कहा - कटरा में बागमती नदी पर बनेगा 2.5 किलोमीटर लम्बा उच्चस्तरीय पुल



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : NH527C मझौली से चुरौत निर्माणाधीन सड़क के प्राकलन में बागमती नदी पर पुल का प्रावधान नही होने से कटरा औराई के लोगों के सहित इस मार्ग का सत प्रतिशत लाभ जनता को नही मिलने को लेकर आज मुज़फ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से मुलाकात के बाद उक्त बातें कहीं है। निषाद ने कहाँ की बागमती नदी पुल की लंबाई अब 2.5 km कर दी गई है जिसका टेंडर दो माह बाद मार्च निकल जायेगा, जल्द ही NH28 मुज़फ्फरपुर से बरौनी फोरलेन सड़क का कार्यारंभ हो जाएगा साथ ही नगर के बाहर से रिंगरोड निर्माण की भी स्वीकृति हो गई है। सांसद NHAI के विषय को लेकर लगातार पत्र के माध्यम के साथ संसद में शून्यकाल और 377 में संसद में भी इस मामले को उठाये थे.

  

Related Articles

Post a comment