बेगूसराय में होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन- राकेश सिन्हा

प्रशान्त कुमार ब्यूरो प्रमुख

बेगूसराय में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के सौजन्य से जिले में होगा खेल महोत्सव का आयोजन इसमें जिले के सभी प्रखंड के प्रतिभागी  भाग लेंगें , इसकी तैयारी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया  की जिले के अठारह प्रखंड में कुश्ती, कबड्डी, ऊँची कूद, लम्बी कूद, खो खो, एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौर, वॉलीबाल, फुटबॉल गोला फेंक आदि खेल का आयोजन किया जाएगा इसमें 18 से 24 साल के स्कूली, कॉलेज के छात्र छात्राएँ, या अन्य  खेल संघ, संगठन के खिलाड़ी भाग लेंगें प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय में पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा  सांसद राकेश सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है गाँव गाँव में छिपी  खेल प्रतिभा को उभारना उसे प्रेरित करना उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देना ताकि  गाँव स्तर के खेल और खिलाड़ी को उचित सम्मान मिल सके इसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है।  शम्भू कुमार ने कहा इस  खेल महोत्सव में भाग लेने बाले खिलाड़ियों के लिए एक फॉर्मेट दिया जाएगा इच्छुक प्रतिभागी, टीम इसे भरकर इसमें हिस्सा लेंगें एक सप्ताह के अंदर अपनी सहमति देनी है जिला और प्रखंड स्तर पर आयोजन समिति के सदस्य फॉर्म का वितरण और जमा करेंगें भाजपा नेता सुनील कुंवर, नबीन सिंह,  शिक्षक नेता सुरेश राय, ने कहा सांसद महोदय का यह पहल सराहनीय है इस आयोजन को गाँव गाँव तक जागरूकता फैलाकर सफल बनाएंगे भाजपा नेता  नीरज नवीन रामकल्याण सिंह, शंकर वर्मा, विश्वरंजन सिंह राजू, संजय सिंह, बंटी कुमार आदि ने कहा इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा निखरेगी

  

Related Articles

Post a comment