गणितज्ञ सह अंग्रेजी के ज्ञाता श्रीकिशोर सिंह के परिजनो से मिल शोक संवेदना व्यक्त करते सांसद तारिक

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड के गणीतज्ञ सह अंग्रेजी के ज्ञाता श्रीकिशोर सिंह के निधन उपरांत कटिहार सांसद तारिक अनवर उनके बरारी आवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर दिव्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की . सांसद ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की . उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है . . बच्चों को शिक्षा देकर क्षेत्र , समाज , प्रदेश एवं देश की सेवा में कितने मेधावी युवाओं ने योगदान देकर गुरुजी की शिक्षा का अलख जगाया है . सांसद ने शिक्षक श्रीकिशोर सिंह के पुत्र ओम प्रकाश सिंह , श्रीप्रकाश सिंह , पौत्र सह पत्रकार रवि सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की .

  

Related Articles

Post a comment