मुंगेर : आगामी आगमन को लेकर आसा पार्टी का बैठक का किया गया आयोजन।

मुंगेर/बिहार

विश्वमोहन कुमार विधान।


जिला मुख्यालय अन्तर्गत नौआगढ़ी में आप सबकी आवाज (आसा पार्टी ) के सदर प्रखण्ड अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) श्रीमति पूनम देवी के आवास रामदीरी दुर्गास्थान नौवागढ़ी में सदर प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीमति पूनम देवी की अध्यक्षता में दिनांक 8 फरवरी 2025 को टाउन हॉल मुंगेर में आप सबकी आवाज (आसा पार्टी ) की होने वाली ऐतिहासिक जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एक कार्यकर्त्ता सभा का आयोजन किया गया।जिसमें आप सबकी आवाज (आसा पार्टी ) के मुंगेर जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सविता देवी,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष ( महिला प्रकोष्ठ ) पूनम देवी ,प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानन्द चौरसिया उर्फ डब्लू चौरसिया,नीता कुमारी,दीप शिखा,दिलीप मंडल,पुतुल देवी,सीता देवी और भी अनेकों दीदी जी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment