

मुंगेर : तारापुर में लोजपा (आर) प्रधान कार्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Apr-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
लोक जनशक्ति पार्टी (आर)के द्वारा प्रधान कार्यालय तारापुर में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती धूम-धाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मेन विंग के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुड्ड जी ने की वहीं मंच संचालन सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी जी ने किया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री मिथलेश सिंह जी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रणव कुमार उर्फ़ सिट्टू मोदी जी उपस्थित थे।इस मौक़े पर बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी व देश के दूसरे अम्बेडकर स्व. रामविलास पासवान जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुवे उनकी जीवनी पर अपने अपने विचार को साझा किया।
वहीं मौक़े पर युवा प्रदेश के नेता अंटूश राणा जी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सर्वेश जी आईटी सेल प्रदेश महासचिव विनोद सिंह जी महिला नेत्री कलावती देवी जी आईटी सेल जिलाध्यक्ष रोहित सिंह जी दलित के जिलाध्यक्ष नवल पासवान जी प्रखंड अध्यक्ष जयराम मण्डल जी संतोष सिंह जी जीवन सिंह जी ज्योतिष पासवान जी व पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a comment