

मुंगेर : बजरंग दल तारापुर में अखंड भारत संकल्प दिवस उल्टा स्थान महादेव मंदिर के प्रांगण में किया गया आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Aug-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल तारापुर के प्रखंड संयोजक संतोष कुशवाहा ने किया।वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री श्रीमान वीरेंद्र विमल एवं दक्षिण बिहार बजरंग दल के प्रांत संयोजक रजनीश कुमार तथा मुंगेर जिला के जिला सहसंयोजक गौतम सिंह उपस्थित थे,वीरेंद्र विमल के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली।स्वतंत्रता दिवस जो हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है,किसी भी राष्ट्र के लिए एक खुशी और गर्व का अवसर होता है।
स्वतंत्रता की मिठास के साथ-साथ देश को विभाजन का आघात भी सहना पड़ा।
नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन के हिंसक दर्द के साथ हुआ,जिसने लाखों भारतीयों पर पीड़ा के स्थायी निशान छोड़े।
विभाजन मानव इतिहास में सबसे बड़े विस्थापनों में से एक है, जिससे लगभग 20 मिलियन लोग प्रभावित हुए।लाखों परिवारों को अपने पैतृक गांवों/कस्बों/शहरों को छोड़ना पड़ा और शरणार्थी के रूप में एक नया जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा।15 अगस्त 2023 को पूरा देश अमृतकाल में स्वतंत्रता दिवस मना था,लेकिन इसके साथ ही विभाजन का दर्द और हिंसा भी देश की स्मृति में गहराई से अंकित है।
देश बहुत आगे बढ़ गया है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।लेकिन देश के विभाजन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
वही उन्होंने बताया की वैसी शक्तियां जो देश को पुनः तोड़ने की कोशिश में लगा है वैसी संस्था या टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसे शक्तियों को निश्च तो नाबूत करने की संकल्प आज हम लेते हैं हमारे देश की संस्कृति एवं अस्मिता को हम सदैव बचाए रखेंगे.
वही कार्यक्रम में उपस्थित -विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष भूपेश कुमार,बजरंगदल तारापुर के प्रखंड सह संयोजक शेखर कुमार,सुरक्षा प्रमुख नितीश कुमार,मिलन केंद्र प्रमुख नित्यानंद कुमार,ब्लोपासना प्रमुख रितेश कुमार,रिशु कुमार,सागर कुमार,सुमित कुमार एवम दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Post a comment