मुंगेर : तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह के कार्यकाल का 2 नवम्बर को 2 साल हुआ पूरा।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने आज ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।अपने तीन दशक की राजनीति में पहली बार विधायक क्षेत्र की जनता के सहयोग से बन सका लेकिन अपने कम समय में ही विकास के मामले में क्षेत्र में खास पहचान बनाने का प्रयास किया।कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर विधायक ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि हमें खुशी है कि क्षेत्र की जनता के लिए हमें काम करने का मौका मिला और विकास की इस कसौटी पर खरा उतरने की लगातार कोशिश कर रहा हूॅ।जिसमें सफलता भी मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तारापुर समेत पूरे बिहार का विकास हो रहा है।

                          

श्रीसिंह ने बताया कि तारापुर क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है।मैं तारापुर के लोगों के लिए नेता नहीं,बेटा हूं।महज दो वर्षों के कार्यकाल में ही यहां के युवाओं से लेकर किसानों तक के लिए बड़े-बड़े काम हुए हैं।चानकेन जलाशय और सिंधुवारिणी योजना का काम तेजी से हो रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी स्वीकृति देकर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही मुंगेर जिला के किसानों के लिए बड़ा काम किया है।इससे हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और पैदावार भी अधिक होगी जिससे किसानों की आय बढ़ेगा,उनका रहन-सहन अच्छा होगा।

                    

उन्होंने बताया कि तारापुर में विकास की गाड़ी पंचायतों तक पहुंच गयी है।स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक के क्षेत्र में अच्छे कार्य हो रहे हैं।लोगों को पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है, अस्पतालों में सुविधाएं मिल रही हैं।स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बढ़ा है।क्षेत्र के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का मार्गदर्शन भी लगातार मिल रहा है।क्षेत्र में जदयू काफी मजबूत हुआ है।संगठन की मजबूती में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी पूरा साथ मिल रहा है।


श्रीसिंह ने अपने दो वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वे सत्ता पक्ष के होते हुए भी सदन में अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाते रहे हैं।ढोल पहाड़ी और खड़गपुर झील का मुद्दा हमने सदन में पूरी मुस्तैदी से उठाया। खड़गपुर झील तो पर्यटन के क्षेत्र में पूरे बिहार का गौरव है,तो भीम बांध का पर्यटक के दृष्टिकोण से सौर्न्दयीकरण एवं बांध के रास्ते को सुगम बनाया गया,तो वही मुहाने बीयर का कार्य हो या शहीद स्मारक में आकर शहीदो की प्रतिमा लगाकर शहीदो को सम्मान देने की बात हर कार्य के लिए मैं एवं मुख्यमंत्री खुद सजग रहे हैं।विधानसभा से लेकर जिला स्तरीय बैठक में जनता के सरोकार को लेकर संघर्ष करते हैं और उनके मुद्दों को उठाते हैं।क्षेत्र में होने वाले विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हैं।इसका असर कार्यों पर पड़ रहा है और अच्छा निर्माण हो रहा है।क्षेत्र के सभी ग्रामीण सडको को जो जीर्ण -शीर्ण हो गये थे उनका नवीणीकरण कर मुख्य मार्ग से जोडने का कार्य किया जा रहा हैं।मैं विधायक के रूप में प्राप्त अधिकार और मिली जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ कार्यरूप में दे रहा हूॅ और इस मामले में सरकार और अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।इस दौरान विधायक के रूप में संसदीय प्रक्रिया के संबंध में बहुत कुछ सीखने को मिला।सत्र के दौरान विभिन्न मोशन के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाने का मौका मिला।इसके कारण क्षेत्र में कई विकास योजनाओं की शुरुआत हुई और मैं जब तक पद पर हूॅ तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूॅगा।

  

Related Articles

Post a comment