मुंगेर : आर एस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को 7 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




तारापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तारापुर के कार्यकर्ताओं ने आर एस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य यूएस दास को कॉलेज अध्यक्ष संरूप सत्यम के नेतृत्व में 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से लंबे अरसे से मांग चल रहे हैं स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाने का जिक्र किया गया है इस संबंध में छात्र नेता करुण शर्मा एवं सुमित चौधरी ने बताया कि स्नाकोत्तर की पढ़ाई को शुरू करवाने के लिए विद्यार्थी परिषद लंबे अरसे से मांग कर रही है जिसको सिंडिकेट की पहली बैठक में पारित भी किया गया था।परंतु अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।आर एस कॉलेज अध्यक्ष संरुप सत्यम ने कहा कि स्नातकोत्तर के अलावा छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था महाविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या है इसका निवारण होना अति आवश्यक है।इसके अलावा बायोमैट्रिक्स,लाइब्रेरी,पेयजल आदि की मांग सम्मिलित है। विद्यार्थी परिषद ने अभी तक ज्ञापन के जरिए बार बार इस ओर ध्यान दिलाने का काम किया है परंतु अब अगर समाधान नहीं मिलता है तो विद्यार्थी परिषद एक बार पुनः उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।क्योंकि यहां के छात्र छात्राओं का महाविद्यालय के साथ साथ विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन से काफी उम्मीद है और हमलोग अपने क्षेत्र के छात्र छात्राओं के शिक्षा जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।मौके पर अमृता कुमारी,वैष्णवी,शिवम, अभिषेक,सुमित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment