

मुंगेर : मिठाई के दुकान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो व्यक्ति को थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jul-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
-दोनों शराबियों ने गिरफ्तार करने एवं मेडिकल जांच के दौरान अस्पताल में मचाया उत्पात।
बिहार में एक और जहां पूर्ण शराबबंदी है।वहीं दूसरी और शराबबंदी की पोल खुलती नजर आ रही है।बीती देर रात असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर चौक के पास एक मिठाई दुकान के पास दो व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे।दोनों व्यक्ति नशे मे इतने धुत थे की उन्हें होश हवास नहीं था।सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचा देख आसपास के लोगों ने असरगंज थाना पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद असरगंज थाना के एसआई विजय कुमार मांझी पुलिस बल के पास मिठाई दुकान पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।जिसके बाद मेडिकल जांच के लिए दोनों शराबियों को असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।लेकिन दोनों शराबी नशे में इतने धुत थे कि दोनो शराबी कभी पुलिस को तो कभी डॉक्टर को कभी स्वास्थ्य कर्मी को गाली गलौज तक करते रहा।वहीं दूसरी और पुलिस भी दोनो शराबी को संभालते -संभालते परेशान नजर आ रहे थे।इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी दोनो भागलपुर जिले के श्यामपुर बाथ के हर्ष कुमार झा,राजेश कुमार झा को जेल भेज दिया गया।

Post a comment