.jpg)

मुंगेर : शगुन माइक्रो संगठन (एनजीओ) के बैनर तले महिलाओं को बांटा गया सेनेटरी पैड।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Nov-2024
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
तारापुर थानांतर्गत लौना गांव में शगुन माइक्रो संगठन एनजीओ के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं एवं बहनों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
शगुन माइक्रो संगठन के अध्यक्ष का लक्ष्य है कि पूरे मुंगेर जिला में छोटे से छोटे गांव एवं कस्बा में जाकर आदिवासी जनजाति इलाके में हर घर में इस मुहिम के द्वारा सेनेटरी पैड को पहुंचाना है और इस तरह की बिमारियों से माँ एवं बहनों को सुरक्षित कराया जा सके।

Post a comment