

मुंगेर : केंद्र सरकार से जदयू के वरीय नेता ने प्रेस बयान जारी कर की मांग।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Dec-2024
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
जनता दल यू के वरीय नेता मनोरंजन मजुमदार ने एक प्रेस बयान जारी कर केन्द्र सरकार से मांग किया है कि समाजवाद के विश्व के पोषक,विचारक,चिन्तक,अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी,देश को नई दिशा देकर गरीबों,वंचितों,उपेक्षित वर्गों ,समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विकाश की मुख्य धारा में लाने और समाजवाद की विचारधारा को भारतीय राजनिति में स्थापित करने वाले महान समाजवादी राजनेता रह चुके डाक्टर राममनोहर लोहिया एवं इनके विरासत को चलाने वाले समाजवादी विचारधारा को योजनाओं के माध्यम से बिहार की जमीन पर उतारने वाले,महिला सशक्तिकरण,शराबबंदी,पिछड़े,अतिपिछड़े,दलित,महादलित वर्गों को पंचायतों,नगर निकायों में आरक्षण,सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर समान अवसर देने वाले पूरे प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भावना बना कर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले,दहेज प्रथा,बाल विवाह जैसे समाज सुधार के लिए अभियान चलाने वाले,जल जीवन हरियाली को साकार करने वाले बदहाल बिहार को विकास की पटरी पर लाकर सभी वर्गों का न्याय के साथ विकास कर बिहार में जनहित में ऐतिहासिक कार्यों को अमलीजामा पहनाने वाले वर्तमान समाजवाद के महानायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाय।ये दोनों समाजवाद के महानायक है एक ने रास्ता दिखाया दूसरे ने उनके रास्ते पर चल कर उनके सिद्धान्तों को अपना कर बिहार प्रदेश का कायाकल्प कर ऐतिहासिक विकास कर सभी वर्गों में देश प्रदेश में अपनी लोकप्रियता बनाया।
जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार ने कहा है कि डाक्टर राममनोहर लोहिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये दोनो भारतरत्न के वाजिद हकदार हैं।

Post a comment