मुंगेर : वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार चतुर्वेदी का हृदयघात से हुआ निधन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान। 



दैनिक अखबार संग्रामपुर के वरिष्ठ पत्रकार 62 वर्षीय सुनील कुमार चतुर्वेदी का सोमवार की मध्य रात्रि हृदयाघात से मृत्यु हो गई।उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं।वहीं स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 12:00 बजे उनके सीने में दर्द का अनुभव हुआ।उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।पत्रकार सुनील चतुर्वेदी अपने पीछे पत्नी एक पुत्र एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।उनके आकस्मिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अंगक्षेत्रीय संवाददाता संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी।उन्होंने कहा कि वे बड़े ही सरल व मृदुभाषी स्वभाव के थे। पत्रकार सुनील चतुर्वेदी के पार्थिव शरीर को उत्तरवाहिनी गंगा घाट सुल्तानगंज में उनके इकलौते पुत्र डा०रौशन चतुर्वेदी के द्वारा मुखाग्नि दी गई।उनके निधन की खबर सुनकर स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह,लोजपा आर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह,समाज सेवी रोहित कुमार चौधरी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह,जिला मुखिया संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि ललन सिंह,मुखिया वीर कुंवर सिंह, प्रभात खबर के जिला ब्यूरो राणा गौरी शंकर सिंह,वीरेंद्र सिंह रणधीर सिंह,चैतन्य कुमार,शिव शंकर सिंह,अजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार,हिमांशु सिंह, निरंजन सिंह,ठाकुर विनोद सिंह, अभय कुमार भगत,आनंद प्रकाश चौहान,कुमार आदर्श,रोहित कुमार,गौतम झा, श्वेताम्बर झा,विक्रम कुमार,विराट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज शाह,विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह,जवाहर सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

  

Related Articles

Post a comment