मुंगेर : सूढी समाज महासम्मेलन हक व अधिकार की आवाज करेंगे बुलंद।


विश्वमोहन कुमार विधान।


असरगंज नगर पंचायत के श्री सरस्वती सेवा समिति के प्रांगण में  आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सुढी वैश्य संगठन द्वारा सुढी जाति का अधिकार महासम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में प्रदेश महिला प्रभारी ज्योति वैध,प्रमंडल संयोजक अनिल वैध,जिला संयोजक प्रो. दिलीप कुमार रंजन,असरगंज नगर पंचायत के संयोजक सुधांशु साह फंटूश राणा, सहसंयोजक मुनेश्वर प्रसाद साह,गुंजन मांझी,चंदन पूर्वे,प्रदीप मंडल,संजय नायक,कोषाध्यक्ष प्रमोद साह,  कोषाध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह मुख्य रूप से उपस्थित थे।पूर्व  प्रत्याशी ने कहा कि सुढी जाति आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद पिछड़ा जाति में शामिल नहीं किया गया है और नहीं राजनीतिक में हिस्सादारी दी गई है।प्रदेश महिला प्रभारी ज्योति वैध ने कहीं की जाति को सरकार एवं  हमेशा नजर अंदाज करते रहे अब समय आ गया है हम लोग को एकजुट होकर अपने अधिकार लेने का इसके लिए सुढी जाति के लिए आगामी 8 जून को बापू सभागार पटना में एकत्रित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें और अपने हक व अधिकार के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई जाएगी।फिर भी इस जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल और राजनीतिक में हिस्सेदारी नहीं दी गई तो आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। जिला संयोजक प्रो.दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि बिहार में इस जाति की 40 लाख वोटर हैं जो लगभग 25 से 30 विधानसभा क्षेत्र में बहुमूल्य स्थिति में है और 15 सीटों पर निर्णायक स्थिति में होती है अगर हम लोगों परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा।इस मौके पर अरविंद पजियारा,फुलेश्वर मंडल,धनंजय कुमार पंकज कुमार दास,अनिल साह,वीरेंद्र साह,प्रमोद साह,गोविंद नायक,रजनीश कुमार प्रहलाद मांझी,संजय साह राणा, ओम पजियारा,राजकुमार पूर्वे,महेश साह,विजय कुमार,प्रमोद साह, दीनानाथ,संदीप साह,नरेश साह,मनोहर चौधरी,मधुरिमा देवी,संयुक्त देवी, सावित्री देवी,मीरा देवी,बीणा देवी,उषा देवी,लक्ष्मी देवी सहित असरगंज नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड से कई बुद्धिजीवी सुढी समाज के लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment