मुंगेर : जिलाधिकारी ने असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत का किया जांच।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।


-जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा नल जल की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा।


-जिलाधिकारी उमस भरी गर्मी में  सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक लगातार पंचायत का किया जांच।

 

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने असरगंज प्रखंड के अमैया  पंचायत का जांच किया।इस मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह,सिविल सर्जन पी एन सहाय, डीपीआरओ मंजूर आलम, डीपीओ सुमन कुमार शर्मा, तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार सहित जिला के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र,  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महादलित टोला का जांच किया।इसके साथ -साथ हर घर नल -जल,प्रधानमंत्री आवास योजना,जन वितरण प्रणाली,कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एवं सिंचाई और विद्युत कनेक्शन के संबंध में ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली तथा अधिकारियों को समस्या निदान करने का निर्देश दिया। 


चाखंड गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 में उपस्थित 30 बच्चों में 25 को अक्षर ज्ञान एवं रंग की जानकारी नहीं थी।मात्र 5 बच्चे ही अक्षर पहचान पाए।जिसको लेकर डीएम ने सीडीपीओ गुंजन मौली महिला सुपरवाइजर सरला एवं सेविका ज्योति को कड़ी फटकार लगाई एवं सेविका का मानदेय काटने का निर्देश दिया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 10  मंगरापा के बच्चे अक्षर ज्ञान से बंचित थे।मात्र दो बच्चे जो अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र थे  प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।जिस पर डीएम नवीन कुमार ने कड़ी फटकार लगाते हुए महिला सुपरवाइजर सरला का 2 महीने का वेतन काटने  एवं सेविका संगीता कुमारी को हटाने का निर्देश दिया।प्राथमिक विद्यालय  छोटी मंगरप्पा  में तृतीय वर्ग के बच्चों से गणित के प्रश्न उत्तर एवं हिंदी रीडिंग दिलाया गया। शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  छात्र छात्राओं को देने का निर्देश दिया।वहीं उत्क्रमित माध्यमिक  विद्यालय चाखंड में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं से पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी लिया तथा कई तरह के प्रश्न पूछे।

डीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर बैजलपुर का भी जांच किया।जांच के दौरान ग्रामीणों ने जीएनएम अमृता कुमारी के द्वारा 12 बजे के बाद ओपीडी में रोगियों का इलाज नहीं करने एवं दवा नहीं देने का आरोप लगाया।  ग्रामीणों ने आगे रोगियों की रजिस्ट्रेशन शुल्क में डाटा ऑपरेटर निशीकांत कुमार द्वारा गलत तरीके से 2 से 5 रुपये तक लेने का आरोप लगाया।जिस पर डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए जीएनएम एवं डाटा ऑपरेटर पर स्पष्टीकरण करते हुए  सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैजलपुर के आठ नंबर वार्ड की कल्पना देवी ने डीलर पर वजन में कम अनाज देने की शिकायत की।डीएम ने कम खाद्यान्न देने के मामले में एम ओ लोकेश ठाकुर को कड़ी फटकार लगाई। बैजलपुर में किसानों ने संतोष कृषि केंद्र के विक्रेता पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने का आरोप लगाया।जिस पर डीएम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानेंद्र झा को उर्वरक विक्रेता की दुकान को 10 दिन विभाग द्वारा संचालित तक सील करने का निर्देश दिया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या,सीओ रश्मि प्रिया,बीपीआरओ अमित कुमार,पीओ निरंजन राय, पीएचडी के सहायक अभियंता धर्मपाल,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झुम्मा भंडारी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियंता प्रीतम राज, मुखिया प्रतिनिधि रामबरन बिंद सहित कई जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment