मुंगेर : राजकीय धरोहर का भविष्य अंधकार में डूबा,सरकार की लापरवाही?

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात में तारापुर शहीद दिवस क़े जिक्र करने के बाद बिहार सरकार के सहयोग से दो करोड़ के लागत से मूर्ति व पार्क का निर्माण कराया गया।निर्माण कार्य किये विगत दो साल हो गए है लेकिन आज तक रंग रोगन और लाइट की समुचित वयवस्था नही की गई है।शहीद स्मारक स्थल के आस पास गुप अंधेरा रहता है तथा अक्सर अतिक्रमण का माहौल कायम रहता है।इससे स्थानीय लोगो के मन में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है यदि यही धुलमुल रवैया सरकार का लगातार रहा तो स्थानीय नेता वीर कुंवर सिंह,धर्मवीर कुमार यादव, मनमोहन चौधरी,विनीत सिंह ने जन आंदोलन की धमकी दी।वहीं वीर कुंवर सिंह बताते है कि राज्य सरकार शहीद क़े परिजनों कि आज तक सूद तक नही ली है।प्रेस विज्ञप्ति कर धर्मवीर कुमार यादव ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री क़े आवाहन पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।बाबजूद इसके राजकीय धरोहर का लगातार सोची समझी साजिश क़े तहत अपमान किया जा रहा है अगर 15 अगस्त क़े पहले सुचारु रूप से लाइट एवं सफाई क़ी वेवस्थ नही की गई तो स्थानीय लोगो के द्वारा चक्का जाम किया जायेगा।

  

Related Articles

Post a comment