मुंगेर के हीरो राजन कुमारी को दुबई की धरती पर होगा चार्ली चैपलिन द्वितीय का 5135वां लाइव शो।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार।




अंतरराष्ट्रीय कलाकार हीरो राजन कुमार के पैर जमीन पर नहीं पड़ते।इतनी शिद्दत से वह किरदारों को निभाते हैं कि लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं।यही वजह है कि बिहार के एक छोटे से गांव टेटिया बम्बर मुंगेर में पैदा हुए किसान पुत्र राजन कुमार आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।पूरी दुनिया मे उनकी परफॉर्मेंस पे तालिया बजाई जाती हैं।सैकड़ो सम्मान से नवाजे गए राजन कुमार कई नामों से जाने जाते हैं डॉ राजन कुमार को दो दो यूनिवर्सिटी की ओर से उनके रंगमंचीय अनोखे अभिनय कार्य के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिल चुकी है।

कई सारी हिंदी फिल्मों के नायक राजन कुमार एक अंतरराष्ट्रीय पहचान रखते हैं।अब वह दुबई की सरजमीं पर परफॉर्म करने जा रहे हैं।दुबई में चार्ली चैपलिन 2 की 5135वां लाइव परफॉर्मेंस होना बड़ी बात है जिसकी तैय्यारियो में वह जुटे हुए हैं।वह अपने पैतृक गांव में शो के रिहर्सल में लगे हुए हैं।22 नवम्बर को वह पटना से दुबई के लिए निकल जाएंगे।पूरा टेटिया बंबर अपने कलाकार की उपलब्धि पर इतरा रहा है गांव के लोग खुशी से कहते है मेरे पास दुनियां को हंसाने का हुनर रखने वाला चार्ली चैपलिन द्वितीय है जो वर्ल्ड फेमस है।


इस यूएई (दुबई ) के सफर में उन्हें कई अच्छे अनुभव होने वाले हैं।उनकी कुछ बिजनस मीटिंग ओवरसीज में होनी है।उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए डॉ शहजादा और लोकेश जी का धन्यवाद किया है।डॉ अनिल काशी मुरारका उनके मेंटर हैं, उनके बड़े भाई की तरह हैं। 


बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कला, संस्कृति को प्रोमोट करे,कलाकार के कंधे पर हाथ रखे,ऐसे महान व्यक्ति हैं डॉ अनिल काशी मुरारका, जिनका उन्हें हमेशा सपोर्ट हासिल रहा है। मुझे गर्व है कि मेरे मित्र अनिल काशी मुरारका हैं जो मेरे लिए बड़े भाई के समान हैं।जिस तरीके से मेरे गांव को उन्होंने गोद लिया है, जिस ढंग से उन्होंने ग्रामीण बिहार के लोगों के सुख दुख में साथ दिया है,उस कारणवश गांववासियों की दुआएं हमेशा उनके साथ रहेंगी। 


राजन कुमार ने आगे कहा कि दुबई एक इंटरनेशनल हब है, यहाँ दुनिया भर के लोग आते हैं।ऐसे देश मे लोगों को हंसाने की बड़ी जिम्मेदारी मुझ पर है और मैं न सिर्फ उत्साहित हूं बल्कि इसकी तैयारी में तन मन से लगा हुआ हूँ।

बता दें कि 24 नवम्बर को चार्ली चैपलिन द्वितीय का लाइव शो दुबई में होने जा रहा है।

  

Related Articles

Post a comment