पत्रकार की ह्त्या यानी लोकतंत्र की ह्त्या : संजय रजक


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को पुरानी गुदड़ी अम्बेडकर नगर मे पत्रकार शिवशंकर झा की निर्मम ह्त्या को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा की मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है ऐसे मे पत्रकार की ह्त्या लोकतंत्र की ह्त्या.मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी पत्रकार शिवशंकर झा को चाकू से गोदकर निर्मम ह्त्या कर दी गई जो अत्यंत दुखद है. पत्रकार के साथ इस तरह की घटना बहुत दुखद.ऐसे मे राज्य सरकार और जिला प्रशासन से माँग है की पीड़ित परिजन को मुआवजा के साथ दोषी को सजा मिले.इस तरह घटना से पत्रकार काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस से पहले भी अन्य पत्रकार के साथ गाली गलौज, ह्त्या, धमकी जैसे घटना घटी जो बहुत दुखद है.ऐसे में पत्रकार की सुरक्षा बहुत जरूरी है सरकार से यह माँग है पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकार को सुरक्षा दिया जाए ताकि पत्रकार निर्भय होकर कामकाज कर सके.मंच के द्वारा श्रद्धांजलि कैंडल जलाकर अर्पित कर शत शत नमन किया गया. कार्यक्रम मे रोहन मल्लिक, काजल कुमारी, रीना देवी, चिंकि कुमारी, मीरा कुमारी, गोलू कुमार, अनुष्का कुमारी, संजय रजक उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment