मुजफ्फरपुर :रामकिशोर उच्च विद्यालय के प्रांगण में खरहर एथलेटिक के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के रामकिशोर उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को खरहर एथलेटिक के द्वारा 100 मीटर,400,मीटर,1600 मीटर,05 किलोमीटर तथा रिले दौर प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमे कुछ दूसरे राज्य सहित कई जिले के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया 

प्रतियोगिता कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार,जिला परिषद हिमांशु गुप्ता,थाना अध्यक्ष राजेश कुमार,पूर्व मुखिया  सदरूल खां शिक्षक विवेक कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल द्विवेदी शिक्षक शमशाद अहमद साहिल ने दीप प्रज्ज्वलित तथा नारियल फोड़कर किया.


100 मीटर की दौर में विशाल कुमार,400 मीटर के दौर में एन एस पटेल,1600 मीटर की दौर में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, रिले दौर प्रतियोगिता में खरहर की टीम ने बाजी मारी.


कार्यक्रम में उपस्थित छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहां की खेल से युवाओं का शारीरिक मानसिक विकास होता है और ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ उस तरह का माहौल नहीं है तथा मार्गदर्शक और प्लेटफार्म की कमी है अब तो खेल को प्रोत्साहन के लिए  हमारे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने राज्य स्तर तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बिना साक्षात्कार के सीधे नौकरी देने की बात की हैं इससे युवाओं को बेहतर करने का मौका मिलेगा ।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहां की युवाओं को खेल सहित अन्य सकारात्मक कार्यों में लगा रहना चाहिए इससे नकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं जाता है। और पर्वतों पर चढ़ने वाले ऋतिक पटेल को सभी ने मेडल पहनाकर स्वागत किया और बोला जल्द की एक कमिटी बनाकर फंड की कमी  होने के कारण उनके प्रतिभा को बेकार नहीं होने  दिया जाएगा.


कार्यक्रम के आयोजन विशाल कुमार झा,सत्यम झा,नायक झा,सौरभ झा,शिवम झा,,प्रकाश झा, अविनाश झा,गौरव झा,सत्यानाद कुमार,राहुल निषाद, मनीष कुमार,बिरजू कुमार आदि थे.

  

Related Articles

Post a comment