

मुजफ्फरपुर प्रशासन ने मतदान कर्मियों को केंद्रों पर भोजन नाश्ता पेयजल आदि उपलब्ध कराने को लेकर रसोईया सह सहायकों के द्वारा शुल्क तय...
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केदो पर भोजन नाश्ता पेयजल आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था संबंधित मतदान केंद्र के विद्यालय में कार्यरत रसोईया सह सहायकों के द्वारा शुल्क लेकर किया जाना है. भोजन /नाश्ता/ पेयजल/ चाय का दर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा अनुमोदित है. इस आशय से संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा निर्गत किया गया है.
1...भोजन
दिन/ रात का ढाई सौ ग्राम चावल, डेढ़ सौ ग्राम अरहर दाल, एक हरी सब्जी एवं सुखी सब्जी, पापड़ का निर्धारित दर ₹95 है.
2...नाश्ता
पूरी /रोटी 6 पीस, 200 ग्राम सूखी सब्जी ,अचार 10 ग्राम का निर्धारित दर ₹60 है।
3...चाय
साधारण दूध वाली 100 ml का निर्धारित दर ₹10 है।
उपरोक्त विवरण में अंकित भोजन आदि की व्यवस्था के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री यथा उसना चावल आटा अरहर दाल पापड़ आदि चिन्हित सामग्री का क्रय कर्मियों की आवश्यकता के आलोक में स्थानीय बाजार से रसोईया द्वारा किया जाएगा ।सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि मतदान कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन हेतु संबंधित रसोईया सह सहायकों को अपने स्तर से निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आवश्यकता अनुसार विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए उपलब्ध किचन डिवाइस बर्तन, खाने के लिए थाली का उपयोग करने का आदेश दिया गया है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि भोज्य पदार्थ बिल्कुल हाइजीनिक हो । किसी भी मतदान केंद्र( विद्यालय) पर भोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संबंधित प्रखंड साधन सेवी ,मध्यान भोजन योजना का नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है । सभी प्रखंड साधन सेवी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इसमें पूर्ण सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रधानाध्यापक मतदान केंद्र (विद्यालय) के लिए चिन्हित key holder( जिसके पास चाबी कुंजी उपलब्ध हो,) को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त वैसे बूथ जो विद्यालय से इतर निर्धारित है वहां के मतदान कर्मी तथा पुलिस बल एवं अन्य के लिए भोजन आदि की व्यवस्था उपरोक्त दर पर ही की जाएगी जिसके लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधन सेबी मध्यान भोजन योजना रसोईया को भोजन बनाने हेतु अन्य आवश्यक उपकरण का टैगिंग अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.

Post a comment